विज्ञान  व मनोविज्ञान के  साथ अाध्यात्म का पुट लिए है परेश की पुस्तक, अल्मोड़ा में किया गया विमोचन

लोकार्पण समारोह में अतिथियों ने की  लेखक के प्रयासों की सराहना अल्मोड़ा:-अल्मोड़ा युवा लेखक परेश भंडारी की पुस्तक ‘डोंट अंडरस्टेंड’ का विमोचन यहां सिस्टर निवेदिता…

IMG 20181014 122206

लोकार्पण समारोह में अतिथियों ने की  लेखक के प्रयासों की सराहना

IMG 20181014 122319

अल्मोड़ा:-अल्मोड़ा युवा लेखक परेश भंडारी की पुस्तक ‘डोंट अंडरस्टेंड’ का विमोचन यहां सिस्टर निवेदिता काँटेज देवदार इन में उत्तराखंड आवासीय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस धामी, यूआरयू के डिप्टी रजिस्टरार बीसी जोशी व गिरीश साह ने किया|

अल्मोड़ा से पढ़ाई करने वाले परेश भंडारी कीमइस पुस्तक में विभिन मनोवैज्ञानिक, वैज्ञानिक व आध्यात्म के अनुभव सम्मलित हैं| इसमें अध्ययन, विवाह, सामुदायिकता, समय व प्रेम की अनूभूति को स्थान दिया गया है| इसे जोब्रा आँन लाइन स्टोर, प्रसिद्ध बुक स्टोर, अमेजोन आँन लाइन व अन्य आँन लाइन माध़्यमों से खरीदा जा सकता है| लेखक परेश के मुताबिक यह पुस्तक सीखना, समझना, प्रयोग, अनुभव जैसे वैज्ञानिक विधाओं से अवगत कराती है|
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. धामी ने कहा कि विज्ञान का विद्यार्थी होने के बावजूद परेश ने जिस प्रकार कला पक्ष को स्थान दिया है वह उनकी लेखन क्षमता की उत्कृष्ठता की जानकारी देता है|

लेखक परेश भंडारी ने पुस्तक को शुभचिंतकों की प्रेरणा का फल बतीते हुए पाठकों के लिए इसका हिंदी अनुवाद भी उपलब्ध कराने की बात कही|
कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्णा ने किया| दर्पण संमिति के कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया| इस अवसर पर डा. हरि नंदन सनवाल, ममता सनवाल, लेखक परेश की माता विजया भंडारी, राजेन्द्र मुनगली, डा. रमेश लोहुमी, दीप वर्मा, अखिलेष भंडारी, अनिल सनवाल, कुलदीप सहित अनेक लोग मौजूद थे|