Uttarakhand— तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत

death

Uttarakhand

Uttarakhand – High speed truck crushes woman to death

देहरादून, 30 नवंबर 2020
(Uttarakhand)
प्रेमनगर के झाझरा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल लिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक साई विहार निवासी राधा देवी पत्नी रामेश्वर प्रसाद उम्र 65 वर्ष एक क्लीनिक में फिजियोथेरेपी कराने के बाद वापस घर को लौट रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने राधा को कुचल दिया। आस पास के लोग उसे अस्पताल ले जाते, इससे पहले ही उसकी मौत (death) हो गई।

अल्मोड़ा के बडन मैमोरियल चर्च (Budden Memorial Church) में हुई प्रार्थना सभा, विश्व शांति की कामना की

आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर आरोपी चालक की धरपकड़ में शुरू कर दी है।

मृतका के 2 बेटे व एक बेटी है। एक बेटा सऊदी अरब और एक बेटा अमेरिका में रहता है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/