हिमालयन जन सेवा फॉउंडेशन bhimtal ने झील की गंदगी का किया निस्तारण

Himalayan Jain seva foundation bhimtal भीमताल। रविवार को हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन bhimtal के तत्वावधान में स्थानीय युवाओं ने बरसाती नालों से भीमताल झील में…

bhimtal

Himalayan Jain seva foundation bhimtal

भीमताल। रविवार को हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन bhimtal के तत्वावधान में स्थानीय युवाओं ने बरसाती नालों से भीमताल झील में आये कूड़ा-करकट ,प्लास्टिक, बोतले एवं तमाम गंदगी को एकत्र कर कट्टों में भरकर निस्तारण किया।

किसान आंदोलन के समर्थन में हरीश रावत (harish rawat) का उपवास आज

युवाओं द्वारा हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की संस्थापक फरहा खान ने पुनः स्थानीय लोगो से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है ताकि भीमताल झील को कचरा मुक्त किया जा सके। इस दौरान फाउंडेशन अध्यक्षा फरहा खान, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी, मनोज कुमार, हर्षल कन्नोजिया, तेजेन्द्र पडियार, रिज़वान खान , हर्षित पांडेय एवं अभिजीत शेट्टी आदि थे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय (kumaun University) को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में मिला स्थान

सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने सिंचाई विभाग, जिला झील विकास प्राधिकरण एवं नगर प्रशासन, जिला प्रशासन आदि से झील में आ रहे सभी नालों की एवं झील किनारे बने प्रतिक्षालयों की उचित साफ-सफाई तथा कूड़े-करकट, प्लास्टिक एवं गंदगी को उचित तरीके से निस्तारण की मांग भी की है।

कोरोना संक्रमण(corona infection) की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने की नई गाइड लाइन जारी, पढ़े पूरी खबर

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें