अल्मोड़ा— दुग्ध उत्पादक(Milk producer) खष्टी देवी बनी अधिकतम दुग्ध उत्पादक, मिला पुरस्कार

Milk producer Khashti Devi becomes the highest milk producer, award

IMG 20201127 161412

Almora – Milk producer Khashti Devi becomes the highest milk producer, award

Milk producer

अल्मोड़ा, 27 नवंबर 2020— अल्मोड़ा जिले की सांगड़ दुग्ध समिति की सदस्य दुग्ध उत्पादक खष्टी देवी को अधिकतम दुग्ध उत्पादक का पुरस्कार मिला हैं।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश मे ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के खिलाफ कानून लागू

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के मौके पर हुए डिजिटल वेबीनार में उनकों यह पुरस्कार मिला। 


पुरस्कार में उन्हें 5 हजार रुपये का नकद धनराशि दी गई है। कार्यक्रम राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणन्द द्वारा आयोजित किया गया था।

वेबिनार में पूरे देश के दुग्ध उत्पादकों व दुग्ध संघो ने भाग लिया। खष्टी देवी का चयन राजय के तीन सर्वोत्तम और अधिकतम दूध उत्पादकों में हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष दिलीप रथ और मुख्य कार्यपालक निदेशक मिनेश  शाह ने उत्पादकों को संबोधित किया और स्वेत क्रांति के जनक डा.बर्गिज कुरियन के कार्यों के बारे में अवगत कराया और कहा कि इस वर्ष  डा. कुरियन की जन्म शताब्दि की शुरुआत भी हो रही है। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले उत्पादकों की सराहना की और अन्य उत्पादकों से भी इनसे प्रेरणा लेने को कहा।

अल्मोड़ा में वेबिनार में दुग्ध संघ की ओर से प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी, सांगड़ की दुग्ध उत्पादक खष्टी देवी, कमला बिष्ट, प्रभारी वित्त डीके वर्मा, सहायक क्षेत्र पर्यवेक्षक पूरन राम आदि ने प्रतिभाग किया। 

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें