अल्मोड़ा ब्रेकिंग— अब नगर के इस कार्यालय का कर्मचारी निकला कोरोना (corona) पॉजिटिव, दफ्तर 3 दिनों के लिये बंद

जल संस्थान कर्मचारी के कोरोना (corona)पॉजिटिव आने के बाद दफ्तर 3 दिनों के लिये किया गया बंद अल्मोड़ा। यहां चौघानपाटा स्थित जल संस्थान कर्मी की…

corona

जल संस्थान कर्मचारी के कोरोना (corona)पॉजिटिव आने के बाद दफ्तर 3 दिनों के लिये किया गया बंद

अल्मोड़ा। यहां चौघानपाटा स्थित जल संस्थान कर्मी की कोरोना रिपोर्ट (corona report) पॉजिटिव आई है।
कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दफ्तर को 3 दिनों के लिये बंद कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व जल संस्थान के एक लाइनमैन का कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव आया था। लाइनमैन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने अपने कर्मचारिचों की कोरोना जांच कराई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि विभाग के 25 कर्मचारियों का कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजा गया था। 24 सैंपल की जांच निगेटिव जबकि एक सैंपल की जांच पॉजिटिव आई है। खाती ने बताया कि ऐतिहातन चौघानपाटा स्थि​त कार्यालय को 3 दिनों के बंद कर दिया गया है। अब चौघानपाटा स्थित कार्यालय सोमवार को खुलेगा।

अब व्हाट्सएप से भी पेमेंट कर पाएंगे यूजर्स :- उत्तरा न्यूज़

खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें