उत्तराखंड से बड़ी खबर— यहां दुकान के अंदर मिला खून से लथपथ शव (Dead body), मचा हड़कंप

uttarakhand- dukan ke andar mila khun se lathpath shav देहरादून, 25 नवंबर 2020बुधवार तड़के देहरादून के तिब्बती बाजार में एक अधेड़ का शव (Dead body)…

dead body

uttarakhand- dukan ke andar mila khun se lathpath shav

देहरादून, 25 नवंबर 2020
बुधवार तड़के देहरादून के तिब्बती बाजार में एक अधेड़ का शव (Dead body)
मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मृतक के कनपट्टी पर गोली लगी है। मौके से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 73527, आज मिले 530 नये संक्रमित, 5 की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह तिब्बती बाजार स्थित एक दुकान के अंदर खून से सना हुआ शव (Dead body) बरामद हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना डालनवाला पुलिस को दी।

फिर गौरवान्वित हुई सांस्कृतिक नगरी, अल्मोड़ा की रिद्धिमा (Riddhima) विश्व की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

सूचना पर डालनवाला पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। मृतक की पहचान संजय बिष्ट उम्र 50 वर्ष के रुप में हुई है। मृतक के कनपटृी में गोली लगी है साथ ही मौके से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ है। (Dead body)

बताया जा रहा है कि मृतक यहां एक रेस्टारेंट में पिछले कई वर्षों से रह रहा था। संजय की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। ​(Dead body)

डालनवाला इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक द्वारा खुद को गोली मारना प्रतीत हो रहा है। अन्य कारणों की जांच की जा रही है। इधर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें