कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का कोरोना से निधन

Congress party worker Ahmed Patel died दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार 71 वर्षीय अहमद पटेल (Ahmed Patel) का…

Ahmed Patel

Congress party worker Ahmed Patel died

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार 71 वर्षीय अहमद पटेल (Ahmed Patel) का देर रात 3.30 बजे कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। पटेल के मौत की खबर उनके बेटे ने ट्वीट कर दी।

उत्तराखंड— 23 साल से फर्जी दस्तावेजों (Fake documents) के सहारे नौकरी कर रहा था शिक्षक… पुलिस ने घोषित किया था 2500 का ईनाम, गिरफ्तार

गुजरात के भरूच से आने वाले अहमद पटेल 8 बार के सांसद रहे और राजीव गांधी के निधन के बाद उनकी छवि कांग्रेस पार्टी के चाणक्य के तौर पर बनी थी। पटेल के निधन को कांग्रेस की बड़ी हानि माना जा रहा है। उनके निधन पर देश के सभी बड़े नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं (CM Announcements): 143 में से 42 पूरी

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें