पिथौरागढ़ में कोरोना(corona) से 2 और लोगों की मौत, 14 नये केस सामने आए

2 more deaths due to corona in Pithoragarh, 14 new cases reported पिथौरागढ़ सहयोगी, 24 नवंबर 2020जिले में कोरोना महामारी से 2 और लोगों की…

corona

2 more deaths due to corona in Pithoragarh, 14 new cases reported

पिथौरागढ़ सहयोगी, 24 नवंबर 2020
जिले में कोरोना
महामारी से 2 और लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है। दोनों ही बुजुर्ग थे।

जनपद में 14 और पाज़िटिव केस सामने आए हैं। इनमें 7 मामले आरटी—पीसीआर में तथा 7 केस एंटीजन टेस्ट में पाज़िटिव मिले। सीएमओ डा. एचसी पंत ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं (CM Announcements): 143 में से 42 पूरी

मंगलवार को करीब 80 वर्षीय एक पुरुष और 65 साल से अधिक उम्र की महिला की कोविड-19 (corona) से मौत हो गई। दोनों जिला अस्पताल में भर्ती थे।

आरटीपीसीआर टेस्ट में पाज़िटिव पाए गए सभी 7 लोग डीडीहाट और धारचूला क्षेत्र के हैं, जबकि एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले 7 लोग जिला मुख्यालय से संबंधित हैं। जिले में कोविड-19 (corona) से अब तक 22 लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत जिले से बाहर उपचार के दौरान हुई।

दर्दनाक हादसा (Road accident): बोलेरो व निजी बस की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें