दर्दनाक हादसा (Road accident): बोलेरो व निजी बस की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की मौत

Road accident

Road accident

Road accident: Bolero and personal bus crash, 2 youths death

हल्द्वानी, 24 नवंबर 2020
हल्द्वानी—रुद्रपुर एनएच में एक बोलेरो व निजी बस की ​भीषण टक्कर हो गई। टक्कर (Road accident)
इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरा के परखच्चे उड़ गए और 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए

पिथौरागढ़ में कोरोना(corona) से 2 और लोगों की मौत, 14 नये केस सामने आए

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवलचौड़ नीलियम कॉलोनी निवासी मोहित अधिकारी, जगदंबा नगर निवासी राकेश टाकुली और व उनके 2 और दोस्त सोमवार रात बोलेरो से रुद्रपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे। टाटा जंगल में रेलवे फाटक से करीब 200 मीटर दूर बोलेरो वाहन की एक निजी बस से जोरदार टक्कर (Road accident) हो गई।

सूचना के बाद पहुुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायल युवकों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मोहित व राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। 2 युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। (Road accident)
पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें