अल्मोड़ा: वर्चुवल माध्यम से हुआ कला उत्सव (kala utsav) का आयोजन, छात्र—छात्राओं ने किया वर्चुवल प्रतिभाग

Almora: varchual madhayam se hua kala utsav ka ayojan अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2020कोविड—19 महामारी के चलते इस बार जनपद में कला उत्सव (kala utsav) वर्चुवली…

कला उत्सव

Almora: varchual madhayam se hua kala utsav ka ayojan

अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2020
कोविड—19 महामारी के चलते इस बार जनपद में कला उत्सव (kala utsav)
वर्चुवली आयोजित किया गया। कला उत्सव के आयोजन में वर्चुवल प्रतिभाग करने हेतु छात्र—छात्राओं द्वारा विभिन्न विधाओं में वीडियों बनाकर प्रेषित किये गये जिनका मूल्यांकन निर्णांयकों द्वारा किया गया।

कला उत्सव (kala utsav) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के अन्तर्गत रामाशिअ की एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना व उसे पोषित करना तथा प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है।


संगीत (गायन), शास्त्रीय संगीत के अन्तर्गत तनुजा चौधरी, राबाइंका रानीखेत द्वारा प्रथम स्थान, संगीत (गायन), लोक संगीत में दिया रावल, आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रथम स्थान, संगीत वादन शास्त्रीय संगीत में हर्ष वर्धन चौहान, आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रथम स्थान, संगीत वादन पारम्परिक लोक संगीत में बालक वर्ग में योगेश काण्डपाल, राइंका बसर, बालिका वर्ग में मीनू जोशी, राबाइंका बाड़ेछीना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। (कला उत्सव)

शास्त्रीय नृत्य में प्रेरणा तिवारी, बीरशीवा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा प्रथम स्थान, नृत्य लोक नृत्य कुमकुम ठठोला, आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रथम स्थान, दृश्य कला दि-आयामी में बालक वर्ग में बालम, आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा तथा बालिका वर्ग में विद्या श्री राबाइंका द्वाराहाट द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

दृश्य कला त्रि-आयामी में बालक वर्ग में विक्की आर्या, राइंका बसर तथा पार्वती चौहान, आर्य कन्या इंका अल्मोड़ा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। स्थानीय खिलौने एवं खेल में अदिति भट्ट राबाइंका बाड़ेछीना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
प्रतियोगिता जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा माध्यमिक एचबी चंद के
निर्देशन में संपन्न की गयी।

अल्मोड़ा— रिक्त सीट वालें स्कूलों में गेस्ट टीचरों ( guest teachers) की करें नियुक्ति, एडी डॉ. मुकुल कुमार सती ने दिए निर्दे

जिला परियोजना अधिकारी एचबी चन्द द्वारा बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र—छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट वीडियों बनाकर प्रेषित किये गये थे इसके लिये संबंधित छात्र—छात्राओं के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक तथा प्रधानाचार्य बधाई के पात्र है।

वर्चुवल माध्यम से सम्पन्न इस प्रतियोगिता के निर्णांयक भातखण्डे संगीत महाविद्यालय से राजेन्द्र सिंह नयाल, जीवन चन्द्र आर्य, सुनील कुमार के साथ मनमोहन चौधरी, पिताम्बर शर्मा, भास्कर पाण्डेय, नीतू कनवाल, मीनाक्षी जोशी, कुन्दन कनवाल थे जिनके द्वारा छात्र—छात्राओं द्वारा प्रेषित वीडियों का अवलोकन कर परिणाम घोषित किये गये।

अल्मोड़ा — कार खाई में गिरी (Accident), एक की मौत 3 घायल

विनोद कुमार राठौर द्वारा बताया गया कि विभिन्न विधाओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त छात्र—छात्राओं के वीडियों राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कला उत्सव (kala utsav) का मूल्यांकन भी वर्चुवल माध्यम से किया जायेगा।
इस वर्ष संगीत की चार विधाओं हेतु राज्य स्तरीय कला उत्सव (kala utsav)
का वर्चुवल आयोजन जनपद अल्मोड़ा द्वारा किया जा रहा है जो 2-5 दिसंबर 2020 तक वर्चुवल माध्यम से आयोजित किया जायेगा।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें