जब अल्मोड़ा मालरोड में सड़क के बीचों बीच पलटी कार

अल्मोड़ा:- मालरोड में सीतापुर आई हाँस्पीटल के समीप शुक्रवार को एक कार सड़क के बीचों बीच पलट गई| सड़क में चलती कार के पलट जाने…

IMG 20181012 WA0050

अल्मोड़ा:- मालरोड में सीतापुर आई हाँस्पीटल के समीप शुक्रवार को एक कार सड़क के बीचों बीच पलट गई| सड़क में चलती कार के पलट जाने से दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई कार में दो लोग सवार थे संयोग से दोनों को मामूली चोटें आई| यह कार आर्मी गेट से मालरोड की ओर आ रही थी| मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा कर हटाया और इसके बाद ही जाम खुला|हालांकि एक बड़ा हादसा टल जाने ले लोगों ने राबत की सांस ली|