पुलिस ने धरे 2 स्मैक तस्कर (smack smuggler)

वनभुलपुरा पुलिस ने पकड़े दो स्मैक तस्कर (smack smuggler) हल्द्वानी (नैनीताल)। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्मैक तस्करों…

Police caught two smack smugglers

वनभुलपुरा पुलिस ने पकड़े दो स्मैक तस्कर (smack smuggler)

हल्द्वानी (नैनीताल)। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्मैक तस्करों (smack smuggler) को स्मैक के साथ धर दबोचा। रविवार को पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।

डीएलएड (DELED exam) प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

स्मैक तस्करों (smack smuggler)के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान रेलवे पटरी से महबूब माकू पुत्र स्व0 मुख्तार निवासी गफूर बस्ती थाना वनभुलपुरा जिला नैनीताल, उम्र-25 वर्ष के कब्जे से 2.0 ग्राम तथा फिरोज पंगिया पुत्र अवरार अहमद निवासी गफूर बस्ती थाना बनभुलपुरा के कब्जे से 1.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।

अब व्हाट्सएप से भी पेमेंट कर पाएंगे यूजर्स :- उत्तरा न्यूज़

स्मैक के साथ पकड़े गये दोनों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस की पूछताछ
में आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक वह किच्छा निवासी सलीम के पास से लेकर आये है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर सलीम की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, आरक्षी अमनदीप,आरक्षी रूप बसन्त राणा शामिल रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें