अल्मोड़ा शिशु सदन से गायब हुआ 10 वर्षीय बालक, काफी ढूँढ खोज के बाद विभाग ने पुलिस को दी सूचना , पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा:-अल्मोड़ा स्थित शिशु गृह में रहने वाला एक 10 वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया| बालक के लापता होने से प्रबंधन सकते में आ गया…

IMG 20181012 WA0045

IMG 20181012 WA0045
अल्मोड़ा:-अल्मोड़ा स्थित शिशु गृह में रहने वाला एक 10 वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया| बालक के लापता होने से प्रबंधन सकते में आ गया काफी ढूंढ खोज करने के बाद शिशु गृह की ओर से पुलिस को सूचना दी गई| पुलिस मामले की जांच कर रही है| जानकारी के अनुसार यह बच्चा हाल में ही शिशु सदन में आया है जिसका नाम साबिर निवासी लुधियाना है करीब 10 साल की उम्र का यह बच्चा शिशु सदन में रहता था और फिलहाल स्कूल नहीं जाता था| शनिवार की सुबह यह धूप सेकने छत पर आया था और मौका लगते ही ग्रिल को फांद कर निकल गया बच्चे के गुम हो जाने से वहा हड़कंप मच गया | हालांकि शुरु में शिशु सदन ने अपने स्तर से ही खोजबीन पर जोर दिया बाद में जिला प्रोबेशन अधिकारी को पूरी जानकारी दी गई| अलबत्ता एसडीएम तक मामले की जानकारी नहीं दी गई थी| जानकारी के मुताबिक पुलिस वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है| बच्चे की ढूंढखोज की जा रही है|