अल्मोड़ा— ‘बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ’ (Beti Padhao Beti Bachao) योजना के कार्यक्रमों की वार्षिक योजना तैयार करें: डीएम

Beti Padhao Beti Bachao

Beti Padhao Beti Bachao

Almora – prepare an annual plan for the programs of ‘Beti Padhao Beti Bachao’ scheme: DM

अल्मोड़ा, 21 नवंबर 2020
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा की।


जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना ‘बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ’ (Beti Padhao Beti Bachao) के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की वार्षिक योजना तैयार करते हुए उन कार्यों को करना सुनिश्चित करें।

Almora- वाल्सा गांव में 105 साल बाद लगाई गई बैसी, मनौतियां मांगने पहुंच रहे लोग

जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तर पर टास्कफोर्स की बैठक यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाय।

बैठक में डीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Padhao Beti Bachao) के अन्तर्गत रानीखेत नागरिक चिकित्सालय में पेंटिग कार्य को करवाने के निर्देश दिये साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भी वाल पेंटिग करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के अन्तर्गत विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि को सम्बन्धित विभाग तय समय के अनुसार व्यय करना सुनिश्चित करें।

महाप्रबन्धक उद्योग को ऐंपण, बुनाई व पेंटिग आदि की कार्यशाला करने के निर्देश दिये वही, स्वास्थ्य विभाग को ब्लाॅक स्तर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

इस बैठक में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत/जिला कार्यक्रम अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, महाप्रबन्धक उद्योग डॉ. दीपक मुरारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी व बाल विकास विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/