अल्मोड़ा — शुक्रवार को 24 नये कोरोना (corona) पॉजिटिव, संख्या पहुंची 2273

अल्मोड़ा — जिले में कोरोना (corona) संक्रमितों संख्या पहुंची 2273 अल्मोड़ा। शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद में 24 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई…

अल्मोड़ा — जिले में कोरोना (corona) संक्रमितों संख्या पहुंची 2273

अल्मोड़ा। शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद में 24 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2273 पहुंच गई है।


शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर और हवालबाग ब्लॉक में धारानौला, खजांची मोहल्ला, निकट बेस हॉस्पिटल, खत्याड़ी, मॉल रोड के 14 कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है।

उत्तराखंड: एक और स्मैक तस्कर (Smack smuggler) चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़ें पूरी खबर


ताड़ीखेत ब्लॉक में 7, चौखुटिया ब्लॉक में 2, लमगड़ा ब्लॉक में 1 कोरोना सैंपल की जांच पॉजिटिव आई है।
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के कुल केस की संख्या 2273 पहुंच गई है। इनमें से 2180 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ​जनपद में 8 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

अल्मोड़ा— पोक्सो एक्ट(Pocso Act) के अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, एक को पहले भेजा जा चुका जेल


कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें