सड़क हादसा (road accident): कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

road accident: Car fell into a ditch, one person died पिथौरागढ़ सहयोगी, 19 नवंबर 2020गंगोलीहाट थाना क्षेत्र के खिरमांडे में कार खाई में गिरने से…

Road Accident

road accident: Car fell into a ditch, one person died

पिथौरागढ़ सहयोगी, 19 नवंबर 2020
गंगोलीहाट थाना क्षेत्र के खिरमांडे में कार खाई में गिरने से (road accident)
एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में दो सवार बताये जा रहे हैं।

गंगोलीहाट थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक कार खिरमांडे से गंगोलीहाट की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खिरमांडे के पास (road accident) कार लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई ।

Almora- बुधवार को कोरोना के 9 नए केस (new cases of Corona)

ग्रामीणों की मदद से 108 सेवा के माध्यम से घायलों को सीएचएसी गंगोलीहाट ले जाया गया, लेकिन तब तक कमल किशोर उम्र 21 वर्ष पुत्र राजेंद्र राम निवासी जाड़ापानी, तहसील बेरीनाग की मौत हो गई।


गंभीर रूप से घायल सागर कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र किशन राम का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है, एसओ प्रकाश पांडे के अनुसार हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, जांच के बाद ही कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/