corona update अल्मोड़ा में दवा व्यवसायी सहित 17 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अल्मोड़ा में दवा व्यवसायी सहित 17 की कोरोना (corona) रिपोर्ट आई पॉजिटिव अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा जिले में 17 लोगों के कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव…

अल्मोड़ा में दवा व्यवसायी सहित 17 की कोरोना (corona) रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा जिले में 17 लोगों के कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव आये है। ​अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2237 पहुंच गई है।

Uttarakhand- 13 दिन में इस महिला आईएएस अफसर के हो गए 3 ट्रांसफर


बुधवार को अल्मोड़ा नगर में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैै। इनमें नगर क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैै। जबकि बांकी अल्मोड़ा नगर के ही गोपालधारा, कर्नाटकखोला, बेस कैंपस के सैंपल है। जनपद अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखण्ड में 7 ताड़ीखेत विकासखण्ड में 2 भिक्यासैन विकासखण्ड में 1 कोरोना सैंपल की जांच पॉजिटिव आई है।

https://www.uttranews.com/nanda-devi-temple-committee-member-pradeep-bisht-pappi-bhai-passed-away/


जनपद में बुधवार तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2237 पहुंच गई है। ​इनमें से 2116 लोग ठीक हो चुके हैै। जबकि 113 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अल्मोड़ा जिले में 8 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


कृपया हमारा youtube चैनल सब्सक्राइब करें