केन्द्रीय पुरातत्व (Archaeological) विभाग को सौंपा जाय मल्ला महल का काम, उपपा ने उठाई मांग

The work of Malla Mahal to be assigned to the Central Archaeological Department

The work of Malla Mahal to be assigned to the Central Archaeological Department, Uppa raised the demand

अल्मोड़ा, 18 नवंबर 2020- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा के ऐतिहासिक धरोहर मल्ला महल में करवाए जा रहे कार्य को केन्द्रीय पुरातत्व (Archaeological) विभाग को सौंपने की मांग की है|

उपपा के पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने अल्मोड़ा की ऐतिहासिक धरोहर मल्ला महल में किए जा रहे काम को केंद्रीय पुरातत्व विभाग को सौंपने की मांग उठाई|

Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

वक्ताओं ने कहा कि मल्ला महल का काम बिना स्थानीय जनता और बिना जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए किया जा रहा है। इससे यहां के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुरातत्विक धरोहर के सरंक्षण के लिए हो रहे इस काम को विशेषज्ञों ओर केंद्रीय पुरातत्व विभाग (Archaeological) की देखरेख में करने की मांग की। सभी ने इस धरोहर को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखने की भी मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि करोड़ों की रकम कर खर्च किए जा रहे इस काम को सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में इस ऐतिहासिक धरोहर को खतरा हो सकता है रामशिला मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले पेड़ को हटाया जाना जरूरी है और यह कार्य केन्द्रीय पुरातत्व विभाग की देख-रेख में होना चाहिए। बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, नारायण राम, यहां आंनदी वर्मा, किरन आर्या, आंनदी बजाज, हीरा देवी, राजू गिरी, पूरन मेहता, गोपाल राम, किरन आर्या मौजूद थे।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos