अल्मोड़ा— मंगलवार को 16 नये कोरोना (corona) संक्रमित, संख्या पहुंची 2220

अल्मोड़ा में 104 है कोरोना वायरस (corona) के एक्टिव केस अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में मंगलवार को 16 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि…

Corona

अल्मोड़ा में 104 है कोरोना वायरस (corona) के एक्टिव केस

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में मंगलवार को 16 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़़ा 2220 पहुंच गया है। अल्मोड़ा जनपद में 16 नये केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या जहां 2220 पहुंच गयी है वही 2108 मरीज ठीक भी हो चुके है। जनपद में एक्टिव केस 104 है जबकि 8 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

अल्मोड़ा— दर्दनाक हादसे ने लील ली पति पत्नी की जान


मंगलवार को अल्मोड़ा नगर में 4 लोगों में कोरोना (corona) वायरस
संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से तल्ला थपलिया, नृसिंहबाड़ी आदि स्थानों के सैंपल शामिल है। ताड़ीखेत विकासखण्ड में 4,चौखुटिया और भिक्यासैन ​विकासखण्ड में 3—3, सल्ट और धौलादेवी विकासखण्ड में 1—1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।

उत्तराखंड: मवेशियों के लिए चारा काटने गई महिला की पेड़ से गिरने से मौत (Death of woman)

देश विदेश और उत्तराखण्ड की खबरों से जुड़े रहने के​ लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें