Accident – खाई में गिरी कार, 1 की मौत, 4 घायल

Accident – Car fell into a ditch, one killed, four injured पिथौरागढ़। डीडीहाट में सिराकोट मंदिर रोड पर रामदास शिव कॉलोनी क्षेत्र में रविवार पूर्वाह्न…

Accident - Car fell into a ditch, one killed, four injured

Accident – Car fell into a ditch, one killed, four injured

पिथौरागढ़। डीडीहाट में सिराकोट मंदिर रोड पर रामदास शिव कॉलोनी क्षेत्र में रविवार पूर्वाह्न एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना (Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- सड़क में पलटा (road accident)डंपर एक की मौत,एक घायल


जिला आपदा प्रबंधन कक्ष को हादसे की सूचना दोपहर बाद प्राप्त हुई। बताया गया कि दुर्घटना (Accident) पूर्वान्ह लगभग 10:30 बजे घटित हुई। पहले कार में 6 लोगों के होने की सूचना थी। आईटीबीपी के जवानों ने पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को खाई में गिरी कार से बाहर निकाला और 108 सेवा के जरिए डीडीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दौरान घायल मानसिंह उम्र 65 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी शिव मंदिर वार्ड, डीडीहाट की मौत हो गई।

कोरोना इफेक्ट – इस बार नहीं होगा ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक(BAGWI KOUTIK), मेले की रश्म आदायगी का निर्णय


हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन देउपा उम्र 34 वर्ष पुत्र पान सिंह निवासी शिव मंदिर वार्ड डीडीहाट को हल्द्वानी रेफर किया गया है जबकि घायल सचिन सैनी उम्र 29 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी नगला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया है। शेष घायल दो लोगों का डीडीहाट अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। बाद में कार को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें