अल्मोड़ा: यातायात डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी (Policeman) की दबंगई, ई—रिक्शा चालक को पीटा

Almora: bullying of policeman posted in traffic duty, beaten e-rickshaw driver अल्मोड़ा, 12 नवंबर 2020नगर के माल रोड में यातायात डयूटी पर तैनात एक पुलिस…

Almora: bullying of policeman posted in traffic duty, beaten e-rickshaw driver

अल्मोड़ा, 12 नवंबर 2020
नगर के माल रोड में यातायात डयूटी पर तैनात एक पुलिस सिपाही (Policeman) ने ई—रिक्शा चालक से मारपीट कर दी। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह माल रोड स्थित बस स्टेशन से आगे पेट्रोल पंप के पास यातायात डयूटी में तैनात एक कांस्टेबल (Policeman) की ई—रिक्शा चालक से किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते पुलिसकर्मी हाथापाई में उतर आया और ई—रिक्शा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व

स्थानीय लोगों व मौके पर मौजूद कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। आरोप है कि पुलिसकर्मी (Policeman) द्वारा ई—रिक्शा में सवार एक व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई।

मामले की भनक लगते ही अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पहुंचे लेकिन सिपाही डयूटी स्थल पर नहीं मिला।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1971 में सेना की विजय गवाह की मशाल (victory torch of army) पहुंची अल्मोड़ा, सैन्य शौर्य को किया याद

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos