अल्मोड़ा ब्रेकिंग — जनपद में गुरूवार को 38 कोरोना (corona) के नये मामले,संख्या पहुंची 2151

अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के 38 नये मामले दर्ज किये गये। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2151 पहुंच…

अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के 38 नये मामले दर्ज किये गये। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2151 पहुंच गई है।


गुरूवार को अल्मोड़ा नगर में दुगालखोला, खत्याड़ी, एनटीडी,पुलिस लाईन,तल्ला खोल्टा से कुल 8 लोगों के कोरोना (corona)
सैंपल पॉजिटिव आये। सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और इन सभी लोगों के संपर्क में आये लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे जायेगे।

दु:खद— सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना (mla surendra singh jeena) का असामयिक निधन


गुरूवार को ही ताड़ीखेत ब्लॉक में 24, चौखुटिया ब्लॉक में 4, सल्ट ब्लॉक में 2 नये मामले सामने आये है। जबकि बुधवार को अल्मोड़ा जिले में 3 नये केस आये थे। जिसमें से एक ताकुला ब्लॉक का और दो मामले अल्मोड़ा नगर से थे।

https://www.uttranews.com/lakhiram-joshi-na-uttarakhand-ka-chief-minister-ko-katana-hetu-pradhanmantri-ko-bheja-khat

अल्मोड़ा में 2000 से अधिक मरीज कोरोना (corona) को दे चुके है मात


अल्मोड़ा जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2151 पहुंच गई है जिसमें से 2002 ठीक हो चुके है जबकि 141 सक्रिय केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अल्मोड़ा नगर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 67239, आज मिले 451 नये संक्रमित, 7 की मौत


कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें