अल्मोड़ा की बेतरतीब यातायात व्यवस्था (traffic system of Almora) सुधारने की मांग, प्रतिबंध के बावजूद बाजार में घुस रहे वाहनों पर रोक लगाई जाय

traffic system of Almora

Demand to improve the haphazard traffic system of Almora, ban vehicles entering the market despite restrictions

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2020- अल्मोड़ा में एक बार फिर यातायात व्यवस्था (traffic system of Almora) पटरी से उखड़ने लगी है| त्यौहारी सीजन में पुरे शहर में विभिन्न स्थानों पर जाम दिख रहा है तो रही सही कसर वाहनो के लिए प्रतिबंधित बाजार में घुस रहे वाहनों ने पूरी कर दी है इससे नगर की यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त सी हो गई है|

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी व संजय पांडे ने इस समस्या के समाधान को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है|
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर की एलआर साह रोड, लिंक रोड, धारानौला रोड, एनटीडी बाजार रोड व माल रोड पर लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है| आए दिन लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है|

Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व


पत्र में एलआरसाह मार्ग में सुबह 8:30 से शाम 8:30 तक बड़े निजी व सार्वजनिक वाहनों (traffic system of Almora) के आवागमन को बंद करने की भी मांग की गई| वहीं सड़क किनारे बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनो के लेकर नियमानुसार हटाने की कार्रवाई की मांग की गई इस संबंध में 10 सूत्रीय सुझाव भी लिखे गए|

1971 में सेना की विजय गवाह की मशाल (victory torch of army) पहुंची अल्मोड़ा, सैन्य शौर्य को किया याद


यह भी कहा है कि अल्मोड़ा (traffic system of Almora) के मिलन चौक से लेकर सिद्धनौला मंदिर तक लोग वाहनों के लिए बंद बाजार में लोग वाहन लेकर जा रहे हैं उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए|

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/