वरिष्ठ हृदय सर्जन (heart surgeon ) डा. ओपी यादव ने अल्मोड़ा में लगाई ओपीडी, कल भी देखेंगे मरीजों को

Senior heart surgeon Dr. OP Yadav has OPD in Almora, will see patients tomorrow अल्मोड़ा, 10 नवंबर 2020- अल्मोड़ा के उत्तरायणा हास्पीटल कसारदेवी में नेशनल…

IMG 20201110 204938

Senior heart surgeon Dr. OP Yadav has OPD in Almora, will see patients tomorrow

अल्मोड़ा, 10 नवंबर 2020- अल्मोड़ा के उत्तरायणा हास्पीटल कसारदेवी में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक heart surgeon डा. ओपी यादव ने मरीजों का परीक्षण किया| आज 15 रोगियों का परीक्षण किया गया|

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन


उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि डा.यादव कल भी ओपीडी जारी रखेंगे| उन्होंने जरूरत मंद लोगों इस सेवा का लाभ उठाने को कहा है| कल यानि बुधवार को ओपीडी प्रात: 9 से 10 बजे तक चलेगी|


बताते चलें कि नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने अल्मोड़ा के मालरोड में हिमालया पैथलाँजी के समीप एक टेलीमेडिशन सेंटर भी खोला गया है जिसमें एनएचआई के डाक्टर व डा. ओपी यादव मरीजों को आँन लाइन हृदय रोग संबंधी चिकित्सकीय परामर्श देते हैं|

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/