स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग करने वाली आशा वर्कर्स को किया सम्मानित

सल्ट सहयोगी:- अभव्या फाउन्डेशन द्वारा गत 2 अक्टूबर को ‘ स्वच्छ भारत में हमारा योगदान ‘ कार्यक्रम के तहत स्वछता अभियान व झाड़ी कटान कार्यक्रम…

IMG 20181010 WA0041

IMG 20181010 WA0041
सल्ट सहयोगी:- अभव्या फाउन्डेशन द्वारा गत 2 अक्टूबर को ‘ स्वच्छ भारत में हमारा योगदान ‘ कार्यक्रम के तहत स्वछता अभियान व झाड़ी कटान कार्यक्रम में सहयोग करने वाली आशा वर्कर्स को अभव्या फाउन्डेशन के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| श्री रावत कहा की संस्था भविष्य में भी निरंतर ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी | इस मौके पक अपणाश सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन सुजीत चौधरी ने किया इस अवसर पर गणेश रावत , रमेश नेगी , नंदन सिंह अधिकारी, संदीप कुमार, पदम सिंह , सुभाष सिंह , भगत सत्यपाल आदि मौजूद रहे ।

IMG 20181010 WA0042