नटी-सूत्र धार व नारद मोह के साथ रानीखेत की खड़ी बाजार में रामलीला शुरू

पुरानी प्रसिद्ध रामलीला के दीदार को पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग रानीखेत सहयोगी । गणेश बंदना, नटी-सुत्र धार, नारद मोह व देव गणों की स्तुति…

IMG 20181010 WA0028

IMG 20181010 WA0028

पुरानी प्रसिद्ध रामलीला के दीदार को पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

रानीखेत सहयोगी । गणेश बंदना, नटी-सुत्र धार, नारद मोह व देव गणों की स्तुति के साथ ही रानीखेत नगर के खडी बाजार में रामलीला शुरु हुई। जिसमें कलाकारों द्वारा अपने अभिनय का मंचन कर लोगो को देर तक बांधे रखा। छावनी परिषद सीईओ ज्योति कपूर द्वारा बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।
     नगर के खडी बाजार में रामलीला कमेटी के तत्वाधान मे पूर्व दिवस मंगलवार की देर सायं गणेश वंदना के साथ शुरु हुई रामलीला के मध्य स्थानीय कलाकारों द्वारा मन मोहक मंचन कर अपनी प्रस्तुति दी गयी। जिसमें नटी सुत्रधार के साथ ही नारद द्वारा कामदेव को परास्त करना, भगवान शिव द्वारा रावण को बरदान देना और असूरो के अत्याचारो से दुखी देवगणो की स्तुति उपरांत भगवान बिष्णु द्वारा स्वयं पृथ्वी मे राम रुप में जन्म लेने आदि का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि छावनी परिषद सीईओ ज्योति कपूर द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। मंचन करने वाले पात्रों में बिष्णु, नारद, इन्द्र, शिव, रावण, कुम्भकरण, विभिषण, उर्वशी की भूमिका क्रमशः दीपक पंत, पियूश साह, किरन साह, ललित नेगी, यतीश रौतेला, निलेश जोशी,हर्षित तिवारी व हिमांशु रावत द्वारा निभायी गयी।
    इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष जयंत रोतेला, छावनी सभासद बिंदू रौतेला, विनित चैरसिया, यतीश रौतेला, केवलानंद, एलएम नेगी सहित अनेक लोग थे।

IMG 20181010 WA0027