पिथौरागढ़: रसैपाटा मोटरमार्ग (Rasapata motorway) के डामरीकरण का उद्घाटन

Pithoragarh: Inauguration of asphaltization of Rasapata motorway पिथौरागढ़ सहयोगी, 06 नवंबर 2020कनालीछीना ब्लाक में रसैपाटा मोटरमार्ग (Rasapata motorway) के डामरीकरण का गुरुवार को डीडीहाट विधायक…

Rasapata motorway

Pithoragarh: Inauguration of asphaltization of Rasapata motorway

पिथौरागढ़ सहयोगी, 06 नवंबर 2020
कनालीछीना ब्लाक में रसैपाटा मोटरमार्ग (Rasapata motorway) के डामरीकरण का गुरुवार को डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने विधिवत उदघाटन किया।

DGP Ashok Kumar 8 फरवरी को आएंगे अल्मोड़ा, 6 फरवरी से करेंगे कुंमाऊ दौरा

उन्होंने कहा कि 5 करोड़ की लागत से बन रही आठ किलोमीटर लंबी सड़क(Rasapata motorway) से क्षेत्र की 6 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। इससे पर्यटन के लिहाज से भी यह इलाका विकसित होगा और रोजगार के अवसर खुलेंगे।

मार्ग दुरुस्त होने से रसैपाटा, बाटुला, मोड्डी, भदरिका, सुवालेख, खनपर, तुलानी सहित चंडिका घाट क्षेत्र जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत रहेगी।

24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री महिमन कन्याल, मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हर्षवर्धन ज्याला, हरीश तिवारी, होशियार राम और राजेश ठगुराठी सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/