सीबीआई की टीम पहुंची पिथौरागढ़

वन विभाग के अफसरों से की पूछताछ वन्य जीवों की मौत के मामलों की जांच कर रही है सीबीआई पिथौरागढ़। सीबाआई ने वन्य जीवों की…

वन विभाग के अफसरों से की पूछताछ
वन्य जीवों की मौत के मामलों की जांच कर रही है सीबीआई

पिथौरागढ़। सीबाआई ने वन्य जीवों की मौत के मामले में आज पिथौरागढ़ मे वन विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की। ज्ञातव्य है कि नैनीताल उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर वन्यजीवों की मौत और तस्करी के मामलों में हाईकोर्ट ने इस एंगल से भी जांच के निर्देश दिये थे जिसके बाद सीबीआई गुलदारों की मौत और तस्करी के मामलों में विभागीय कर्मियों की संलिप्तता के लिहाज से भी जांच-पड़ताल कर रही है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई जांच दल के एक सदस्य ने यहा डेरा डाल दिया है। जांच-पड़ताल एक-दो दिन और चलने की संभावना है और इस सिलसिले में सीबीआई के अन्य अधिकारी भी यहां पहुंच सकते हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीबीआई के डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी पिथौरागढ़ स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विगत चार-पांच वर्षों के दौरान हुई गुलदार और अन्य वन्यजीवों की मौत के कारणों और स्थितियों की पड़ताल की। सीबीआई ने विगत वर्षों से अब तक तस्करी, आपसी संघर्ष या फिर अन्य कारणों की वजह से वन्य जीवों के मारे जाने के संबंध में तथ्य जुटाए। इसके साथ ही सीबीआई के डिप्टी एसपी ने विभाग के दो एसडीओ और अन्य कर्मियों से बंद कमरे में लंबी पूछताछ की। ताकि तस्करी और वन्य जीवों की हत्या के मामले में विभागीय स्तर पर किसी तरह की संलिप्तता होने पर पकड़ में आ सके। बताते चले कि जिले में विगत चार-पांच वर्षों में गुलदार की खाल की तस्करी के करीब 16 से 20 मामले पकड़े गए हैं। सीबीआई मामले में अन्य आंकड़ों और तथ्यों की भी जांच पड़ताल कर रही है।