Alexis Vestine International Boxing Tournament: पिथौरागढ़ के मुक्केबाज कविन्द्र ने फ्रांस में जीता रजत

Alexis Vestine International Boxing Tournament: Pithoragarh boxer Kavindra won silver in France पिथौरागढ़, 04 नवंबर 2020फ्रांस के नांटेस में आयोजित अलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट…

Alexis Vestine International Boxing Tournament

Alexis Vestine International Boxing Tournament: Pithoragarh boxer Kavindra won silver in France

पिथौरागढ़, 04 नवंबर 2020
फ्रांस के नांटेस में आयोजित अलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट (Alexis Vestine International Boxing Tournament) में पिथौरागढ़ के रई निवासी कविन्द्र सिंह बिष्ट ने रजत पदक हासिल किया है।

यह टूर्नामेंट 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हुआ। कविन्द्र ने 56 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी से मिली जानकारी के अनुसार एशियाई चैंपियनिशप के रजत पदक विजेता कविन्द्र को क्वार्टर फाइनल में बाई मिला, जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने फ्रांस के बेनिक जार्ज मेलकुमैन को एकतरफा 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। (Alexis Vestine International Boxing Tournament)

फाइनल में कड़े संघर्ष के बावजूद कविन्द्र फ्रांस के सेमुअल किस्टोहरी से से 2-1 से पराजित हुए और उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मुकाबलों में पदक हासिल कर चुके कविन्द्र बिष्ट की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। (Alexis Vestine International Boxing Tournament)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/