उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 61915, आज मिले 349 नये संक्रमित

corona infected people reached 61915 with 349 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना corona संक्रमितों का आंकड़ा आज भी कम हुआ है। आज 349 नये…

Corona

corona infected people reached 61915 with 349 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना corona संक्रमितों का आंकड़ा आज भी कम हुआ है। आज 349 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै और 2 की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61915 पहुंच गई है।

आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 2, चंपावत में 3, चमोली में 19, देहरादून में 78, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 51, पौड़ी गढ़वाल 49, पिथौरागढ़ में 14, रूद्रप्रयाग में 30, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 15, उत्तरकाशी में 24 नये मामले सामने आए हैं।

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा (MP Pradeep Tamta) का आरोप- सरकारी खर्चे पर अपना नागरिक अभिनंदन करा रहे हैं मुख्यमंत्री

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 3634 है। अभी तक 56771 व्यक्ति corona संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 1011 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 242 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/