10 दिन से लापता नाबालिग का नहीं लगा सुराग,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की थानाध्यक्ष से मुलाकात, गरीब बालिका का पता लगाने की मांग

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के जाजर गांव निवासी एक नाबालिग बालिका पिछले 10 दिन से लापता है। गरीब घर की इस बालिका का खोजबीन करने की…

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के जाजर गांव निवासी एक नाबालिग बालिका पिछले 10 दिन से लापता है। गरीब घर की इस बालिका का खोजबीन करने की मांग को लेकर उसके परिजन दरदर भटक रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष व धौलादेवी के ब्लॉक प्रमुख पीतांबर पांडे ने दन्या थाने में थानाध्यक्ष से मुलाकात कर बालिका का पता लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रबल कोशिश करनी चाहिए। पांडे ने परिजनों की ओर से पुलिस से शीघ्र ही बा​लिका का पता लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 27 सिंतबंर से बालिका लापता है अभी तक इसका कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।