Almora- हवालबाग के माट गांव में ग्रामीणों को वितरित किए गए डस्टबिन (Dustbins)

Dustbins distributed to villagers

IMG 20201028 174818

अल्मोड़ा, 28 अक्टूबर 2020- Almora हवालबाग विकासखंड के ग्राम सभा माट में ग्राम प्रधान ममता मेहरा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामवासियों को कूड़ा-दान (Dustbins) का वितरण किया गया

अल्मोड़ा जनअधिकार मंच की मांग- डीडीए (DDA) को लेकर जल्द शासनादेश करे सरकार

ग्राम प्रधान ममता मेहरा ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि वो सरकार की योजनाओं को ग्राम सभा के आखिरी व्यक्ति को पहुचने के लिए संकल्पबद्ध है, आगे भी सरकारों की योजनाओं को गाँव के हर वर्ग तक पहुचाया जाएगा , विशेष रूप महिला प्रधान होने के नाते ग्राम सभा मे महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी हर योजना को ग्राम सभा की हर महिला तक पहुचाया जाएगा, ताकि माट गाव की महिलाएं स्वाभिमान के साथ जी सके।

Almora- डा. शमशेर स्मृति (Dr. Shamsher smriti) जयंती समारोह आज

ग्राम सभा मे कूड़ा-दान (Dustbins) वितरण के इस कार्यक्रम में धर्म निरपेक्ष विनय किरौला, मनोज मेहरा, उपप्रधान मोहन मेहरा, विनोद मुस्युनी, नंदन सिंह, किशन सिंह, विजय मेहरा, पूरन चंद्र, विजय मेहरा, सूरज मेहरा, महेश मेहरा, देवेंद्र मेहरा, किरण मेहरा, गीता मेहरा, हरीश मेहता, देवकी देवी, कमला देवी आदि उपस्थित थे

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/