Bageshwar- बागेश्वर-कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता का निधन (Death)

बागेश्वर। बागेश्वर Bageshwar के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता का निधन हो गया है। उन्होने मंगलवार की रात्रि अंतिम सांस ली। बागेश्वर (Bageshwar) में…

बागेश्वर के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता का निधन

बागेश्वर। बागेश्वर Bageshwar के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता का निधन हो गया है। उन्होने मंगलवार की रात्रि अंतिम सांस ली।

बागेश्वर (Bageshwar) में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करें- जिलाधिकारी


पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता यशोदा देवी 70 पिछले कुछ समय से बीमार थी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हल्द्वानी में स्वास्थ्य लाभ कर रही थी उनके पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख भरत फर्स्वाण उनके साथ थे। ​मंगलवार की रात्रि उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे तीन पुत्र और उनके भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गयी है।

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह टंगणिया, रंजीत दास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र परिहार सहित कांग्रेस कार्यकताओं और विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Bageshwar— कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए दूसरा ड्राई रन कल

उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गरूड़ के भबुनखोला लाया जा रहा है। दोपहर डेढ़ बजे उनकी अंतिम यात्रा बागेश्वर में सरयू-गोमती संगम पर बने घाट को रवाना होगी।

यह भी पढ़े

ब्रेकिंग— कोविड(covid) डयूटी कर रहे फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला, स्वास्थ्य​कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें