मशरूम उत्पादन अपनाकर स्वरोजगार से जुड़े युवा :- भंडारी

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम सभा पाटिया में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आरंभ हो गया है जिसमें ग्रामसभा पटिया एवं आसपास के…

IMG 20201029 103111 scaled e1603947960379

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम सभा पाटिया में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आरंभ हो गया है जिसमें ग्रामसभा पटिया एवं आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों युवा एवं महिलाएं प्रतिभाग कर रहे हैं

कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य प्रशिक्षक प्रीति भंडारी द्वारा बटन एवं ओयस्टर मशरूम और उनकी किस्मों के विषय में जानकारी दी गुई, उन्होन कहा कि मशरुम एकमात्र ऐसी फसल है जिससे कम से कम लागत में अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है,

कार्यक्रम का आयोजन पाटिया कलस्टर प्रोजेक्ट के अंतर्गत राम लाल आनंद कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा हैं