सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल अल्मोड़ा में, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

CM Trivendra Singh Rawat in Almora tomorrow अल्मोड़ा, 27 अक्टूबर 2020मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को जनपद भ्रमण पर है। सीएम के भ्रमण कार्यक्रम को…

cm almora tour 1

CM Trivendra Singh Rawat in Almora tomorrow

अल्मोड़ा, 27 अक्टूबर 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को जनपद भ्रमण पर है। सीएम के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाएं चाक—चौबंद करने में जुट गया है।

जिलाधिकारी नितिन सिहं भदौरिया ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस, एसएसजे कैम्पस, खत्याड़ी व वीपीकेएस संस्थान एवं मुख्यमंत्री के स्वागत, भोज, सुरक्षा आदि की सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये।

cm almora tour 1

डीएम ने बताया कि सीएम रावत 28 अक्टूबर यानि बुधवार को सुबह 11 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 12 बजे एसएसजे परिसर हैलीपैड (सिमकनी मैदान) पहुंचेंगे। 12ः10 बजे एसएसजे परिसर पहुंचकर 1ः30 बजे तक स्व. सोबन सिंह जीना एवं स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 1ः40 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। 2 से 3 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

शाम 3 से साढ़े 4 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 4ः40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर ग्राम खत्याड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत पर्वतीय वास्तुशैली से बने होम स्टे का लोकार्पण करेंगे। वहां से प्रस्थान कर 5 से साढ़े 6 बजे तक विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंघान संस्थान अल्मोड़ा के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

29 अक्टूबर को सुबह 8ः45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9 बजे हैलीपैड पहुंचकर वाया प्रस्तावित चैाखुटिया हवाई पट्टी का हवाई सर्वेक्षण करते हुए जीटीसी हैलीपैड देहरादून पहुंचेंगे।

इस अवसर पर एसएसपी पीएन मीणा, सीडीओ मनुज गोयल, एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. नरेन्द्र भण्डारी, एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा, शिप्रा जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि मौजूद थे।