अल्मोड़ा- राम के राज्याभिषेक के मंचन के साथ ही इस वर्ष की रामलीला (Ramlila) का रंगारंग समापन, कर्नाटक खोला में अंतिम दिन का मंचन भी रहा शानदार

this year’s Ramlila, the last day in Karnataka Khola was also staged

IMG 20201027 WA0022

अल्मोड़ा, 27 अक्टूबर 2020— भुवनेश्वर महादेव रामलीला (Ramlila) कमेटी कर्नाटक खोला, अल्मोडा में रामलीला मंचन के समापन दिवस में राम राज्याभिषेक, राम दरबार, राम आरती, राम स्तुति आदि मनमोहक प्रसंगों का सुंदर मंचन किया गया। इस बार कोरोना संक्रमण काल में यहां से पूरी रामलीला का आन लाइन मंचन दर्शकों को दिखाया गया। 

(Ramlila) अंतिम दिन राम राज्याभिषेक का दृश्य देख सभी दर्शक रोमांचित और भावविभोर हो गए। समापन दिवस में इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह और कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें भस्मासुर नाटिका, मयूर नृत्य और सुदामा चरित्र आदि प्रमुख रहे।


समापन दिवस की लीला (Ramlila) का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी  प्रभात शाह गंगोला ने दीप प्रज्वलित किया कर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता जोशी मौजूद रही। कमेटी के संस्थापक संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी/पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

गंगोला ने कहा कोरोना संक्रमण के दौर में अत्यंत विषम परिस्थितियों में रामलीला (Ramlila) का भव्य एवं सफल मंचन करना एक अद्भुत उप्लाब्धि है, उन्होंने रामलीला कमेटी सहित आयोजन से जुड़े सभी को बधाई दी। 

अल्मोड़ा जनअधिकार मंच की मांग- डीडीए (DDA) को लेकर जल्द शासनादेश करे सरकार


संस्थापक संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने अपने वक्तव्य में सभी अतिथियों , आनलाइन तथा रामलीला मैदान में मौजूद दर्शकों सभी पात्रों, कार्यकर्ताओं तथा रामलीला में सहयोगी संस्था श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशियल एन्ड एजूकेशनल सोसायटी, अल्मोड़ा को उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतू धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि वे सभी की प्रेरणा से अगले वर्ष महिलाओं की एक रामलीला आयोजित करने जा रहे हैं जो अपने आप में अद्भुत, अद्वितीय और दुर्लभ होगी।

 तत्पश्चात रामलीला कमेटी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और कलाकारों को पुरस्कार तथा पारितोषिक वितरण किया गया। तत्पश्चात कई भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें भस्मासुर नृत्य नाटिका में भस्मासुर का अभिनय कर रहे हैं बाल कलाकार गर्वित तिवारी ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया।

इसे भी देखें

मयूर नृत्य में दर्शकों ने बृज की फूलों की होली और राधा कृष्ण के मयूर नृत्य का आनंद उठाया तत्पश्चात सुदामा चरित्र में कृष्ण और सुदामा की मित्रता का दृश्य देख सभी दर्शक आनंदित हो गए।

राम राज्याभिषेक में राम का अभिनय दिव्या पाटनी, लक्ष्मण शगुन त्यागी, सीता किरन कोरंगा, भरत  दिव्या जोशी, शत्रुघ्न  मेघना पान्डे , हनुमान अनिल रावत एवं वशिष्ठ  बृजेश पांडे तत्पश्चात हुए रंगारंग कार्यक्रमों में शिव दिव्या जोशी, मोहिनी  शगुन त्यागी, सुदामा  अमर सिंह बोरा, कृष्ण दिव्या पाटनी, रुकमणी किरन कोरंगा आदि ने अपने जीवंत अभिनय से सभी दर्शकों का मन मोह लिया रामलीला (Ramlila) कमेटी द्वारा महिला समिति को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

एमएसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता (MSPL cricket competition) का फाइनल शिव-शक्ति क्रिकेट क्लब ने जीता

इस अवसर पर मुख्य रूप से (Ramlila) सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बिष्ट (भय्यू ), रंगकर्मी जगदीश नगरकोटी, उपाध्यक्ष डॉ करन कर्नाटक, महासचिव हेमचंद जोशी , सचिव गौरव कान्डपाल, उप सचिव जितेन्द्र कान्डपाल, संतोष जोशी,  दीप नारायण बिष्ट, अमरनाथ नेगी, सांस्कृतिक संयोजक /सभासद  राजेंद्र तिवारी,  देवेन्द्र जनौटी , निर्मल कान्डपाल , प्रकाश मेहता, भुवन चन्द्र कर्नाटक, दिनेश चन्द्र तिवारी, लीलाधर कान्डपाल, गिरीश पांडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक दीपक मेहता ने किया। 

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/