Pithoragarh- 10 किलो चरस के साथ दो धरे

बस्ती थल रोड में चैकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की चरस पिथौरागढ़ Pithoragarh पुलिस ने यहां चैकिंग के दौरान दो लोगों को किलो चरस…

बस्ती थल रोड में चैकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की चरस

बस्ती थल रोड में चैकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की चरस

पिथौरागढ़ Pithoragarh पुलिस ने यहां चैकिंग के दौरान दो लोगों को किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद सोमवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, एस0ओ0जी0 प्रभारी प्रताप सिंह नेगी और थानाध्यक्ष मुनस्यारी मो0 आसिफ खान ने संयुक्त रूप से बस्ती थल रोड पर चैकिंग शुरू की।

उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद हुई तेज, 60 लाख से अधिक की सैद्धांतिक धनराशि स्वीकृत

चैकिंग के दौरान बस्ती थल रोड में सुबह के 06:40 बजे के आसपास दो लोगों को रोका तो उनके पास 2 थैलियों में 10 किलो 38 ग्राम चरस (hashish) बरामद हुई। चरस के साथ पकड़े गये दोनो लोग ग्राम-साना पो0रिंगू तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ के कुन्दन सिंह पुत्र दुर्गा सिंह और महेश सिंह उर्फ मनोज पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मुनस्यारी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


पिथौरागढ़ Pithoragarh की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा है कि पुलिस ऑपरेशन उदय के तहत अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई करने के साथ ही नशे की प्रवृति के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है।


पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ Pithoragarh रमेश तनवार, एस0ओ0जी0 प्रभारी प्रताप सिंह नेगी, थानाध्यक्ष मुनस्यारी आसिफ खान, कास्टेबल अनिल मर्तोलिया, संजय सिंह, प्रेम प्रकाश, दीपक पन्त, दिनेश चन्द्र जोशी, कुन्दन सिंह शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें