सहकारिता के माध्यम से करें आय अर्जन, जायका की बैठक में लिया गया निर्णय

अल्मोड़ा:- जागेश्वर वन क्षेत्र के अंतर्गत जायका परियोजना के तहत गठित जागनाथ स्वायत्तता सहकारी समिति की कार्यकीरिणी की बैठक आयोजित की गई| ब्लाँक कार्यालय धौलादेवी…

IMG 20181006 WA0054

IMG 20181006 WA0054

अल्मोड़ा:- जागेश्वर वन क्षेत्र के अंतर्गत जायका परियोजना के तहत गठित जागनाथ स्वायत्तता सहकारी समिति की कार्यकीरिणी की बैठक आयोजित की गई| ब्लाँक कार्यालय धौलादेवी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एबीडीओ उम्मेद सिंह गैड़ा ने आय अर्जक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई| बैठक का संचालन कमलेश जोशी ने किया |सभी सदस्यों ने भविष्य के कार्यक्रमों पर गहन परिचर्चा की| बैठक में जागनाथ सहकारिता की अध्यक्ष आरती देवी , इंद्रा देवी , गीता मेहरा, हंसी देवी, वन कर्मी रघुनाथ प्रसाद, मोहन चंद्र भट्ट, पंकज कपकोटी, सुरेश कुमार, विनोद मेहरा, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे|