अल्मोड़ा ब्रेकिंग— अनियंत्रित कार गधेरे में गिरी, पढ़ें पूरी खबर

almora breaking- car gadhere me giri अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2020यहां खोल्टा बाजार में आज दोपहर एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर गधेरे में जा गिरी।…

accident

almora breaking- car gadhere me giri

अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2020
यहां खोल्टा बाजार में आज दोपहर एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर गधेरे में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है।
घटना गुरुवार यानि आज दोहपर करीब साढ़े 12 बजे की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तल्ला खोल्टा स्थित तिवारी भोजनालय के पास एक स्विफ्ट कार से कुछ लोग सामान लेने उतरे। दोबारा जब वह कार में बैठे तो बिना स्टार्ट किए कार अचानक ढलान की ओर बढ़ने लगी।
चालक ने कार को कंट्रोल करने करने का प्रयास किया लेकिन कार नहीं रूकी और आगे जाकर गधेरे में जा समाई।
बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल भेज दिया गया है।