नव नियुक्त महिला आयोग उपाध्यक्ष (women’s commission vice president) ज्योति शाह मिश्रा का रानीखेत में हुआ भव्य स्वागत

women’s commission vice president

IMG 20201022 WA0009

रानीखेत, 22 अक्टूबर 2020- सरकार द्वारा रानीखेत की भाजपा वरिष्ठ महिला नेत्री ज्योति शाह मिश्रा को महिला आयोग का उपाध्यक्ष (women’s commission vice president) बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के सुभाष चौक में जिला महामंत्री प्रेम शर्मा के नेतृत्व में उनका स्वागत सम्मान करने के साथ ही मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।

नगर पालिका क्षेत्र से पकड़े गए बंदरों व आवारा पशुओं (Monkey and stray animals) को मुनस्यारी क्षेत्र में छोड़े जाने का आरोप


आयोजित कार्यक्रम में नव नियुक्त महिला आयोग उपाध्यक्ष (women’s commission vice president)
ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि इस जिम्मेदारी भरे पद के माध्यम से उनका पहला लक्ष्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहेगा।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त महिला आयोग उपाध्यक्ष (women’s commission vice president) का स्वागत सम्मान करने के साथ ही उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।

रसोई गैस (Cooking gas) मूल्य वृद्धि सरकार का असंवेदनशील निर्णय- गीता मेहरा

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन सिंह मेहरा, मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, नगर अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र जसवाल विमल भट्ट प्रदेश सह मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा विमला रावत सभासद नगर पालिका चिलियानौला मदन कुवार्बी, रमेश जोशी, सुनीता डावर, सीमा जसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/