आज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS कवरत्ती :- जाने खासियत

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज यानी गुरुवार को पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी आई एन एस कवरत्ती को नौसेना के बेड़े में शामिल…

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज यानी गुरुवार को पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी आई एन एस कवरत्ती को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे

इस पोत को भारतीय नौसेना के संगठन Directorate of Naval designing (DND) ने डिजाइन किया हैं और इसे कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने तैयार किया है

इसे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक सशक्त कदम माना जा रहा है भारतीय नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक इसमें अत्याधुनिक हथियार प्रणाली है एवं इसमें इस प्रकार के सेंसर लगे हैं जो पनडुब्बी का पता लगाने एवं उसका पीछा करने मैं सक्षम है इसके अलावा इसे एक विश्वसनीय सेल्फ डिफेंस तकनीक से लैस किया गया है

यह प्रोजेक्ट 28 के तहत स्वदेश में निर्मित 4 पनडुब्बी रोधी जंगी स्टी ल्थ पोतो में आखिरी जहाज है इससे पहले तीन युद्धपोत नौसेना को सौंपें जा चुके हैं