coronavirus — अल्मोड़ा में मंगलवार को 24 नये मामले संख्या पहुंची 1836

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की…


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1836 पहुंच गई हैै।

मंगलवार को अल्मोड़ा नगर में धारानौला,नियाज़गंज, दुगालखोला, खत्याड़ी, नरसिंहबाड़ी और रानीधारा इलाकों से 6 लोगों में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ह ब्लॉक ताड़ीखेत में 16 केस, चौखुटिया ओर द्वाराहाट से 1-1 सैंपल कोरोना पाजिटिव आये है।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट(National heart institute ) ने शुरु की हृदय रोग संबंधी आन लाइन सलाह की सुविधा,

1836 लोग हुए है अल्मोड़ा जनपद में coronavirus संक्रमण से पीड़ित


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1836 पहुंच गया है। इनमें से 1719 स्वस्थ हो चुके है जबकि 111 एक्टिव केस है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें