बाइक से टकराया बुजुर्ग,मौत

Elderly collided with bike, death अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर 2020- यहां बाइक की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई| घटना के तुरंत बाद…

Elderly collided with bike, death

अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर 2020- यहां बाइक की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई| घटना के तुरंत बाद लोग बुजुर्ग को जिला अस्पताल लाए यहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया|
सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच जरूरी कार्रवाई कर रही है| जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाँंक मुख्यालय के नजदीक महतगांव के पास व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले पदम सिंह कनवाल पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह 76 स्थित प्रतिष्ठान के पास सड़क से गुजर रही एक बाइक की चपेट में आ गए और सड़क पर पटक जाने से वह वेसुध हो गए आनन फानन में लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई| अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच आवश्यकीय कार्रवाई शुरू कर दी है|
एसआई सुरेन्द्र रिंग्वाल ने बताया कि घटना 5:30 या 6 के बीच बताई जा रही है| पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है|