ब्रेकिंग : सामूहिक रेप कांड के आरोपी पुलिस ने दबोचे

हल्द्वानी। पुलिस आखिरकार चर्चित गैंगरेप के मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो गयी है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के बालाजी मंदिर…

हल्द्वानी। पुलिस आखिरकार चर्चित गैंगरेप के मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो गयी है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के बालाजी मंदिर से गिरफ्तार किया है। पुलिस एक आरोपी अमित रावत को पहले ही दबोच चुकी है। बताते चलें कि हल्द्वानी से सटे ग्रामीण क्षेत्र की युवती के साथ तीन माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पीड़िता ने वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर अमित रावत को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दो अन्य रसूखदार आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई स्थानों पर दबिशें दीं। पुलिस ने देर शाम शिवांश चौहान व उसके दोस्त मंगलम शर्मा को बालाजी मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।