बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ हो कार्यवाही —पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने की मांग

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सीईओ से मिलकर मामले की जानकारी दी, मिला कार्यवाही का आश्वासन पिथौरागढ़। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि जिला मुख्यालय…

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ हो कार्यवाही —पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने की मांग

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सीईओ से मिलकर मामले की जानकारी दी, मिला कार्यवाही का आश्वासन

पिथौरागढ़। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि जिला मुख्यालय सहित जिले भर में अनेक ऐसे स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं, जो न तो किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं और न ही इनके पास विधार्थियों के पठन-पाठन की उचित व्यवस्था है। ऐसे स्कूल झूठ बोलकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं और इनको बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इस मामले की जानकारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी।


एसोसिएशन के सचिव नवीन चंद्र कोठारी और
उपाध्यक्ष विप्लव भट्ट के नेतृत्व में सीईओ से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ऐसा ही एक स्कूल जिला मुख्यालय में एटीएस के पास और खंड कार्यालय से कुछ दूरी पर ही खुला है। उसके बाहर बोर्ड पर प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा तक लिखा गया है, जबकि इसके पास कोई मान्यता नहीं है। आरोप है कि स्कूल को चलाने वाले दूसरे स्कूलों के विद्यार्थियों के घर जाकर उन्हें गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहे हैं। बहरहाल मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें