राजकीय इंटर कालेज ऊचाकोट में मनाया गया वन्य प्राणी सप्ताह

राजेश पंत बेतालघाट। राजकीय इन्टर कालेज ऊचाकोट में वन्य प्राणी सप्ताह मनायागया। नैनीताल वन प्रभाग के भूमि संरक्षण वन प्रभाग बेतालघाट के तत्वाधान में आयोजित…

uchanchkot me manaya gya vnaya prani saptah

राजेश पंत

बेतालघाट। राजकीय इन्टर कालेज ऊचाकोट में वन्य प्राणी सप्ताह मनायागया। नैनीताल वन प्रभाग के भूमि संरक्षण वन प्रभाग बेतालघाट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य जीव व उससे जुड़े कानूनी पहलुओं के बारे में ​जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पी सी गोरखा ने भी वन्यजीवो की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्या​र्थियों ने वन्यजीवो के संरक्षण की शपथ भी ली। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुसाईं राम, वन क्षेत्राधिकारी प्रकाशचंद्र,फारेस्टर दयाकिशन, कैलाश चन्द्र, नरसिंह बोहरा, प्रधान गीता बोहरा, यशपाल आर्य, शेखर चंद्र , भुवन चन्द्र, कैलाश जलाल,मदनशास्त्री, महेशचंद्र सहित छात्र छात्रायें व शिक्षक मौजूद रहे।

gic unchakot me vanya prani saptah