अल्मोड़ा के धामस में शुरु हुआ धामस प्रीमियर ​लीग(Dhamas Premier League), खिलाड़ियों में उत्साह

Dhamas Premier League

Dhamas Premier League

Dhamas Premier League starts in Dhamas, Almora; Enthusiasm in players

Dhamas Premier League


अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2020— अल्मोड़ा के धामस में धामस प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु हो गई है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व एनआरएचएम उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया ।उद्घाटन मैच धामस एवं बलशा के बीच खेला गया,जिसमें धामस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए बलसा की पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई और धामस ने 26 रन से पराजित कर मैचे जीत लिया।

dpl 2

इससे पूर्व मुख्य अतिथि व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बिट्टू कर्नाटक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के महत्व महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज वर्तमान में युवा खेलों को अपना भविष्य बना कर अपने जीवन को सुधार सकते हैं और खेलों से जुड़कर नशे जैसी बुराई से हमेशा के लिए नाता तोड़ सकते हैं। कर्नाटक ने युवाओं को यह भी समझाने का प्रयास किया कि वर्तमान समय में शरीर को मजबूत रखने के लिए इस प्रकार से खेलों के महत्व को समझना चाहिए ,साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेलकर क्रिकेट की कुछ महत्वपूर्ण बारीकियां व ज्ञान युवा खिलाड़ियों के साथ साझा किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नाटक के साथ ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, ग्राम प्रधान भगवत सिंह, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, ग्राम प्रधान निर्मल कुमार ,सभासद राजेन्द्र तिवारी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह अधिकारी ,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता , रोहित शैली, हेम जोशी आयोजक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ,सोनू बिष्ट ,हिमांशु बिष्ट ,सागर बिष्ट किशन सिंह बिष्ट, रोहित बिष्ट ,नीरज बिष्ट, गणेश बिष्ट ,गोविंद बिष्ट,आदि अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।