अवैध शराब के खिलाफ 12वें दिन भी डटे रहे ग्रामीण

पिथौरागढ़। जिले  के देवलथल-बुंगाछीना व मुवानी क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ जिला मुख्यालय में ग्रामीण 12 वे दिन भी डटे रहे। दिगरा-मुवानी…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

पिथौरागढ़। जिले  के देवलथल-बुंगाछीना व मुवानी क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ जिला मुख्यालय में ग्रामीण 12 वे दिन भी डटे रहे। दिगरा-मुवानी के जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के अनिश्चितकालीन धरने को रोज समर्थन मिल रहा है। शनिवार को 12वें दिन धरना स्थल पर जगदीश कुमार ने कहा कि जब तक अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से अंकुश नहीं लगाया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। विक्रम दानू, उमेश धामी, सुरेंद्र सिंह, सीमान्त यूथ मोर्चा के सुशील खत्री, बाराबीसी ग्रामीण उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मदन सनयाल, रोहित व सचिन सोराड़ी आदि ने उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।