वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत दी जानकारी जीआईसी हवालबाग व प्राथमिक विद्यालय उडलगांव डुंगरी में आयोजित हुए कार्यक्रम

अल्मोड़ा| वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग की ओर से जीआईसी हवालबाग व प्रावि उडलगांव डुंगरी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

IMG 20181006 WA0106

IMG 20181006 WA0106

अल्मोड़ा| वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग की ओर से जीआईसी हवालबाग व प्रावि उडलगांव डुंगरी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | वैठक में स्कूली बच्चों व उपस्थित लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया| वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने मानव व वन्य जीवों के बढ़ रहे संघर्षों की जानकारी देते हुए वन्य जीवों के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया| गांव के लोगों को भी एक जागरुकता रैली के माध्यम से जागरुक किया गया|

IMG 20181006 WA0096

उडलगांव डुंगरी मे भी नन्हे मुन्हें बच्चो को भी इस अभियान की जानकारी दी गई और बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया| दोनों विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों के अलावा आरओ संचिता वर्मा, दीपक कुमार पंत, कौस्तुबानंद उप्रेती, दीवानी राम, रघुवर सिंह, हरेन्द्र सिंह, इंद्रा मर्तोलिया, किशोर चंद्र, भुवन लाल, रोशन कुमार, किरन तिवारी आदि मौजूद थे|