अल्मोड़ा पुलिस का दावा- आइपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार (Three arrested for betting in IPL match), शहर के कई लोग एसओजी के रडार पर

Three arrested for betting in IPL match

IMG 20201011 WA0004

अल्मोड़ा, 11 अक्टूबर 2020- आईपीएस खेल में जीत हार पर सट्टा लगाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Three arrested for betting in IPL match) करने की बात कही है| गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक विलियर्डस संचालक भी है|

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे. से एक डायरी व कुछ नकदी के अलावा मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं| डायरी के माध्यम से कई अन्य लोगों के सट्टे में शामिल होने का अंदेशा है लिहाजा पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है|


एसएसपी प्रहलाद नारायण ने वर्तमान में आईपीएल मैचों के मध्यनजर सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर एसओजी टीम व सभी थानाप्रभारियों को सतर्क दृष्टि बनाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Almora- पूनाकोट से नारायणदेबल तक सड़क निर्माण कार्य शुरु ना होने पर रोष जताया


उक्त के क्रम में शनिवार को एसओजी की सूचना पर कोतवाली Almora पुलिस टीम द्वारा एक स्नूकर सेंटर अल्मोड़ा के बाहर IPL खेल में पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाने वाले 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Three arrested for betting in IPL match)
कर मौके से 31450 रुपये, मोबाईल व एक डायरी बरामद की है।

एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों के मोबाईल व एक डायरी को कब्जे में लिया है। डायरी, मोबाईल तथा इनसे पूछताछ पर नगर के अन्य कई लोगों द्वारा सट्टा लगाए जाने की बात प्रकाश में आई है। जिनमें पुलिस सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। तीनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में (Three arrested for betting in IPL match) मुकदमा अपराध संख्या 61/20 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। मामले में राजपुरा निवासी अजय पाल, मो सलमान तथा रानीधारा निवासी ललित रौतेला को गिरफ्तार किया है|

Almora— वरिष्ठ व्यापारी मोहम्मद सलीम का निधन, शोक की लहर

गिरफ्तार (Three arrested for betting in IPL match) करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ भारती, कांस्टेबल विक्रम सिंह, एसओजी से कास्टेबल दीपक खनका और कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी शामिल थे|

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/